ब्रेकिंग शहडोल – शहडोल जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर। जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत। ग्रामीण राकेश बैगा की बाजार से घर लौटते समय करेंट की चपेट में आने से हुई मौत । शिकारियों ने जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाया था फंदे में करेंट। सूत्रों का कहना है कि राकेश बैगा की मौत के बाद जुर्म छिपाने के लिए जमीन में शिकारियों ने शव को दफना दिए थे। शिकार के लिए करेंट लगाने के दौरान ही शिकारी प्रेम लाल करेंट में था झुलसा। गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल में था भर्ती।। पुलिस को संदेह होने पर प्रेम लाल से पूछताछ के दौरान खुला राज। जमीन में दफ्न राकेश का निकाला गया शव। 4 दिन पहले की थी घटना।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी, शहडोल जिले कोतवाली क्षेत्र के कोलुहा नाला के समीप की घटना।।