ब्राह्मणों और बनियों को बंधुआ समझती है भाजपा : लालचन्द
उपयोग कर के अपमान करना भाजपा की नई नीति
समय INDIA 24 सीधी ।। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लालचन्द गुप्ता द्वारा भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव द्वारा पत्रकारवार्ता में बयान दिया गया कि ‘मेरे एक जेब में ब्राह्मण और दूसरे जेब में बनिया हैं’ वाले बयान के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है और वैश्य समाज इस बयान की घोर निंदा करता है, उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों को सत्ता का अंहकार अब सर चढ़ गया है और ब्राह्मणों और बनियों की वजह से बनी सरकार में सत्ता की मलाई खा रहे नेता ब्राह्मणों और बनियों को अपनी बपौती समझ बैठे हैं, उन्हें अपने इस कथन के लिए सर्व वैश्य समाज एवं ब्राह्मण समाज से सामूहिक माफी मांगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिस पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एक सभा को संबोधित करते हुए कहा गया था कि ‘महात्मा गांधी एक चतुर बनिया था’ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए ऐसे ओछे शब्दों का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक और देश और सभी बनिया समुदाय के लिए अपमानजनक था, जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मानसिकता ऐसी है तो उनके नेताओं से और क्या उम्मीद की जा सकती है, इस अंहकार का जनता और सभी ब्राह्मण, बनिया समुदाय आने वाले चुनावों में मुंहतोड जबाब देगी और इस अंहकार को ध्वस्त करेगी।