ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में आयोजित हुआ गुरू पूर्णिमा महोत्सव

0
824

ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में आयोजित हुआ गुरू पूर्णिमा महोत्सव

समय INDIA 24 @ सीधी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय मुख्य सेवा केंद्र सीधी में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम शुक्रवार काे आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सेवा केन्द्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी रेखा दीदी ने गुरू पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व की सर्वोच्च सत्ता ज्योतिबिंदु स्वरूप परमात्मा शिव निराकार हैं। उनका कोई मात-पिता, शिक्षक एवं सतगुरू नहीं है। वे सृष्टि के माता-पिता एवं सतगुरु हैं। ग्वालियर से आई ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने सकारात्मक सोच से खुशनुमा जीवन विषय पर उद्बोधन देकर नगरवासियों में नई ऊर्जा का संचार करते हुए बताया कि हम परमात्मा को अपने परिवार का सदस्य बनाकर व्यर्थ और चिंताओं से सदा के लिए मुक्त होकर खुशनुमा जीवन जी सकते हैं ।राजयोग मेडिटेशन द्वारा हम सहज ही परमात्म स्मृति में रह दिव्य गुणों और शक्तियों को धारण करके अपना जीवन सरल बना सकते हैं।ज्ञान से हमारे जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आता है। सोचने का तरीका, हमारे व्यवहार-वाणी में आश्चर्यजनक रूप से सकारात्मक परिवर्तन आता है।इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।