बुधिया फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
ए के स्वतंत्र समय INDIA 24 सीधी।। विंध्य क्षेत्र की लोकप्रिय बोली बघेली में बनने जा रही बुधिया फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है।। फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही प्रशंसकों में खुशी की लहर है और अविनाश फिल्म प्रोडक्शन को शुभकामनाएं भेज रहे हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी ने चर्चा के दौरान बताया कि यह फिल्म बघेली बोली में बन रही है और फिल्म में बेटियो के संरक्षण और उनके शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर भी फिल्माया गया है।
श्री तिवारी ने बताया कि इस फिल्म से विंध्य की लोकप्रिय बोली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और दर्शकों को पसंद आएगी। प्रोड्यूसर रमेश तिवारी (व्यास जी) अभिषेक रशिक एवं राजा भैया पुष्पराज सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म बुधिया में मुख्य भूमिका अभिनेता अविनाश तिवारी, अभिनेत्री शैलू शर्मा का है । फिल्म में संगीत शैलू दत्त ने दिया है और स्क्रिप्ट अरिवंद तिवारी ने लिखा है।