प्राचीन हनुमान मंदिर खंधिया धाम में ग्राम वासियों ने किया पौधरोपण
महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत बहेरा पश्चिम में सार्वजनिक वृक्षारोपण कार्य हुआ प्रारंभ
समय INDIA 24 @सीधी (8839245425) जिले के ग्राम पंचायत बहेरा पश्चिम प्राचीन हनुमान मंदिर खंधिया धाम में ग्राम वासियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, समाजसेवी रंजीत कोल, मंदिर के प्रधान पुजारी संत एवं ग्राम वासियों द्वारा दिन मंगलवार को स्वेच्छा से वृक्षारोपण का कार्य किया गया। बता दे कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सार्वजनिक वृक्षा रोपण कार्य के तहत मंदिर वाटिका बनाने के उद्देश्य से यह कार्य ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत कर प्रारंभ किया गया है जिसमे 600 पौधों की परियोजना में यहां के जॉब कार्ड धारी ग्रामवासी, स्व सहायता समूह के सदस्य एवं वन समिति के सदस्यों को मजदूरी का कार्य प्राप्त हो रहा है।
कार्य में संलग्न जॉब कार्ड धारी श्रमिक एवं मेंट विजय सिंह ने बताया कि परियोजना अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य गैफ फिलिंग के रूप में प्रारंभ किया गया है परियोजना की अवधि 3 वर्ष की थी परियोजना के माध्यम से ना केवल वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुधारा जा रहा है बल्कि जाब कार्डधारी मजदूरों को मजदूरी का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पौधों के रोपण से 3 वर्ष से 5 वर्ष की अवधि में किसान को आय प्राप्त होने लगती है। नीबूं मुनगा अमरूद जैसे पेड़ तो इससे भी कम अवधि में फल देने लगते हैं जिससे ना केवल किसान की आय में वृद्धि होती है वहीं जमीन का बहुउद्देशीय उपयोग भी हो पाता है।
__________________________________________
नोट : खबर एवं विज्ञापन/ अपील हेतु संपर्क करें – 8839245425
हिन्दी समाचार पत्र – बिहान संवाद
डिजिटल टीवी एवं बेब मीडिया – समय INDIA 24