प्रशासन को आप जिलाध्यक्ष ने लिखा पत्र, जांच की मांग
समय INDIA 24 देवसर/सिंगरौली। आम आदमी पार्टी सीधी जिलाध्यक्ष इंजी. विवेक सोनी ने जनपद देवसर में नल जल योजना तहत चल रहे कार्य को लेकर सिंगरौली कलेक्टर को पत्र लिखा है।श्री सोनी ने कहा कि जनपद देवसर के ग्राम पंचायत क्षेत्र जियावन में हर घर नल – हर घर जल पहुंचाने की योजना तहत ठेकेदार द्वारा काम तो कराया जा रहा है लेकिन पीसीसी सड़क को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा कर। मशीन लगा कर ग्राम की सड़क को पूरी तरह से मिट्टी से बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। श्री सोनी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहां है कि ठेकेदार द्वारा उपयोग की जा रही पाइप की जांच होनी चाहिए और ग्राम पंचायत की पीसीसी सड़क को ठेकेदार द्वारा जो नुकसान पहुंचाया गया है उसके लिए ठेकेदार के निजी राशि से भरपाई कराया जाए।