प्रभारी मंत्री को आईएफडब्लूजे ने पत्रकार भवन हेतु सौंपा ज्ञापन
जल्द ही जिले के पत्रकारो को मिलेगी भवन की सौगात – प्रभारी मंत्री
समय INDIA 24, सीधी। जिले में पत्रकार भवन को लेकर चली आ रही कमी दूर हो इसके लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ, आईएफडब्लूज ने गुरूवार को सुश्री मीना सिंह मांडवे, प्रभारी मंत्री जिला सीधी एवं जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री म.प्र. शासन को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार भवन व प्रेस क्लब के गठन हेतु मांग की है। प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय अब पडऱा में अपने नवीन भवन में संचालित हो रही है, जिससे पुराना जिला परिवहन कार्यालय का भवन खाली है। जिसे जिले के सभी पत्रकारों के उपयोग हेतु आवंटित करने की मांग की गयी है। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही जिले के पत्रकारों के लिए भवन उपलब्ध कराया जाएगा, साथ जिला कलेक्टर श्री खान से चर्चा के दौरान बताया कि सर्वसम्मति से जल्द ही उक्त समस्या का समाधान किया जाये। ज्ञापन सौपने के दौरान भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ सीधी के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष अमित गौतम “स्वतंत्र”, सचिव मनोज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष हरीश सिंह, उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सूरज शुक्ल, संयुक्त सचिव रवि पाण्डेय एवं अभिलाश मिश्रा, अनुराग द्विवेदी सहित जिले के अन्य पत्रकार उपस्थित रहें।