प्रगतिशील लेखक संघ राज्य कार्यकारिणी की इंदौर में दो दिवसीय बैठक 

0
172

प्रगतिशील लेखक संघ राज्य कार्यकारिणी की इंदौर में दो दिवसीय बैठक 

साहित्य- विचारधारा और प्रतिबद्धता पर होगी चर्चा

रविशंकर, समय INDIA 24 @इंदौर। मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक इंदौर में आहूत की गई है। बैठक में अनूपपुर में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारियों के अलावा सांगठनिक विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

प्रलेसं इंदौर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष चुन्नीलाल वाधवानी एवं कार्यवाहक सचिव केसरी सिंह चिडार ने बताया कि बैठक का शुभारंभ 27 अगस्त को होगा। इस अवसर पर “साहित्य विचारधारा और प्रतिबद्धता” विषय पर परिचर्चा में आमंत्रित सदस्य शिरकत करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता प्रलेसं के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा करेंगे। इसी दिन सायंकाल कविता सत्र में प्रदेश के अनेक महत्वपूर्ण कवि भाग लेंगे। इनमें भोपाल के राजेंद्र शर्मा, कुमार अंबुज, अनिल करमेले, शैलेंद्र शैली, आरती, जबलपुर के तरुण गुहा नियोगी, सागर के पी आर मलैया, अनूपपुर के विजेंद्र सोनी, उज्जैन के शशिभूषण, मंदसौर के असअद अंसारी, इंदौर के कृष्णकांत निलोसे, रवींद्र व्यास, उत्पल बैनर्जी, किरण परियानी ‘अनमोल’, केसरी सिंह चिडार, रामाआसरे पांडे, अभय नेमा, चुन्नीलाल वाधवानी, शोभना जोशी, विनीत तिवारी, सारिका श्रीवास्तव रचना पाठ करेंगे।