पुलिस ने त्वरित रक्त दान कर पेश की मानवता की मिशाल –
ब्लड कैंसर मरीज के परिजनो ने जब हॉथ किये खड़े तो सीधी पुलिस मद्दगार हुई साबित
समय INDIA 24 @सीधी। शनिवार की दोपहर सीधी पुलिस ने त्वरित मदद कर मानवता की मिशाल पेश की है। बताया गया कि दक्षिण करौंदिया निवासी केके सिंह की बड़ी बहन को रक्त कैंसर के लक्षण हैं, और विगत कई महीनो से उपचार चल रहा है। जिसके चलते जीवन रक्षा हेतु आए दिन एक युनिट रक्त की जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में जब मरीज के परिजन मदद की दिशा में आगे नही बढ़े तो डॉ.बंदना रक्षित निरीक्षक की पहल पर फरहद खॉन पुलिस लाइन सीधी मरीज के जीवन रक्षक साबित हुए।
मरीज के परिजन केके सिंह ने बताया कि मेरी बड़ी बहन को ब्लड कैंसर के लक्षण हैं और विगत कई माह से उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार जीवन रक्षा हेतु समय समय पर एक युनिट रक्त की जरूरत पड़ती रहती है। घर परिवार एवं स्नेहीजनो के द्वारा एक एक बार रक्त दान किया जा चुका है। वहीं अब मरीज की जान बचाने के लिये रक्तदाता मिलने में बड़ी दिक्कत होती है। वहीं शनिवार की दोपहर शोसल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई गई। श्री सिंह ने आगे बताया कि मुझे विश्वास नहीं हुआ सबसे पहले सीधी पुलिस द्वारा मदद की पहल की गई। डॉ.बंदना आरआई की पहल पर कुछ ही मिनटो में फरहाद खान के द्वारा ब्लड बैंक सीधी पहुॅच कर रक्तदान कर जीवन रक्षक साबित हुए हैं।
इन्होने की सार्थक पहल –
जीवन और मौत के बीच जंग लड रही श्रीमती शकुंतला सिंह पति राघवेन्द्र सिंह 54 वर्ष को जीवन रक्षा हेतु को जिला चिकित्सालय सीधी में 1 युनिट बी पॉजटिव रक्त की जरूरत थी। शोसल मीडिया पर मद्द की गुहार लगा रहे व्यक्ति का संदेश प्राप्त होते ही दर्जनो व्यक्तियों ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित रूप से मदद की पेशकश की जिसमें सबसे पहले डॉ.बदना सिंह रक्षित निरीक्षक, फरहद खान पुलिस लाइन, योगेश मिश्रा नगर निरीक्षक, पूनम सिंह एसआई सिटी कोतवाली, पवन सिंह बहरी थाना प्रभारी, सुबेदार भागवत पाण्डेय यातायात प्रभारी, पंकज तिवारी, पुनीत दुबे मझौली, नीरज कुंदेर सहित अन्य जन शामिल हैं।