पुलिस अधीक्षक ने किया सद्भावना क्रिकेट मैच में आलराउंड प्रदर्शन, पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ क्रिकेट मैच
सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस टीम तीन विकेट से हुई विजयी, सद्भावना क्रिकेट मैच का जारी रहेगा आयोजन
समय INDIA 24, 8839245425 सीधी। जिले के पुलिस अधिकारी एवं मीडियाकर्मी स्वस्थ्य व चुस्त रहें। सद्भाव का वातावरण परस्पर बढ़ता रहे इसी उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के द्वारा पत्रकार इलेवन के साथ सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में किया गया। मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती हुई पत्रकार इलेवन की टीम 66 रन में ऑल आउट हो गई। पत्रकार इलेवन के कप्तान मनोज पाण्डेय ने कप्तानी पारी खेलतेे हुए सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। तो वहीं अभिमन्यु पाण्डेय 11 रन, शिवपूजन मिश्रा, 4 रन, शरद गौतम 3 रनों का योगदान दिया। पुलिस इलेवन की ओर से सर्वेश ने 3, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने 2 विकेट चटकाए। वहीं बैटिंग के लिए मैदान में उतरी पुलिस इलेवन ने 7 ओव्हर रहते तीन विकेट से मैच में विजय प्राप्त की। पुलिस इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा 21 रन थाना प्रभारी अमिलिया अभिषेक सिंह, अदर्श सिंह ने 16, अक्षय ने 12 एवं पवन सिंह थाना प्रभारी बहरी ने 6 रनों का योगदान दिया। पत्रकार इलेवन की ओर से शरद गौतम ने 3, अभिमन्यु पाण्डेय ने 2 विकेट लिए। पुलिस इलेवन की ओर से जहां सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन पंकज कुमावत का रहा तो वहीं पत्रकार इलेवन की ओर से अभिमन्यु पाण्डेय बैटिंग में 11 रन एवं बालिंग में 2 विकेट लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड भी प्रदान की गई। उक्त सद्भावना क्रिकेट मैच के मुख्य आकर्षक पूर्व अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली रहे। उनके मैदान में आते ही पुलिस एवं पत्रकार इलेवन की टीम के खिलाडी एवं अन्य दर्शक भी काफी प्रफुल्लित नजर आए। पत्रकार इलेवन के खिलाडियों द्वारा अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। पत्रकार इलेवन की ओर से कप्तान मनोज पाण्डेय, उप कप्तान आदित्य सिंह, विकेट कीपर धर्मेन्द्र सोनी, अमित सिंह, हरीष मिश्रा, अमित पाण्डेय, शिवपूजन मिश्रा, शरद गौतम, सूरज शुक्ला, अभिमन्यु पाण्डेय, विजय कोल, अमित कुमार गौतम स्वतंत्र टीम में शामिल रहे। तो वहीं पुलिस इलेवन की ओर से कप्तान पंकज कुमावत, उप कप्तान राहुल धोटे, विकेट कीपर आदर्श सिंह, हर्षल पंचोली, अभिषेक सिंह, पवन सिंह, भागवत प्रसाद पाण्डेय, कृष्णानंद, अक्षय तिवारी, तेजबली, विवेक द्विवेदी, सर्वेश, प्रवीण मिश्रा, प्रदीप वर्मा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर पूर्व अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि मैं निजी कार्य से आया हुआ था। मुझे पता चला कि पत्रकार एवं पुलिस के बीच सद्भाव क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। तो मैं अपने आपको रोंक नहीं पाया और देखने चला आया। उन्होने पत्रकार इलेवन टीम को अनूपपुर आने का निमंत्रण भी दिए।