पुण्य डिवाइन फाउंडेशन द्वारा किया गया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

0
1067

अमित कुमार गौतम  स्वतंत्र सीधी।

अमित कुमार गौतम  स्वतंत्र सीधी।कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी लॉक डॉउन दौरान लगातार विभिन्न प्रकार से सेवा कर रहे जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान पुण्य डिवाइन फाउंडेशन इंदौर द्वारा किया गया। लॉक डॉउन दौरान पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे पुलिस चिकित्सक पत्रकार सफाईकर्मी और प्राशसनिक अधिकारियो को पुण्य डिवाइन फाउंडेशन कोरोना योद्धाओ के रूप में शामिल किया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण मार्च माह में लॉकडाउन लागू किया कर दिया गया था। इस दौरान लौट रहे प्रवासियों का चिकित्सकों द्वारा मेडिकल जांच, पुलिस द्वारा लॉक डाउन नियम का पालन, मीडिया द्वारा आम आदमी और शासन – प्रशासन बीच संचार तो वहीं सफाई कर्मियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डाल स्वच्छता हेतु कार्य किया।

सैकड़ों की संख्या में किया गया मास्क वितरण

पुण्य डिवाइन फाउंडेशन इंदौर और आदिजन विकास एवं कल्याण संस्थान समिति सीधी द्वारा जिले में सैकड़ों की संख्या में मास्क का वितरण किया गया। संस्थान द्वारा जिले के स्वा सहायता समूह से मास्क निर्माण कार्य कराया गया और उसे कोरोना वायरस से बचाव हेतु जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाया गया। इससे कोरोना से बचाव हुआ ही साथ में स्वसहायता समूह के सदस्यों को रोजगार भी प्राप्त हुआ।

कोरोना से बचाव हेतु किया गया जनजागरूक

कोरोना वायरस संक्रमण प्रभाव लगातार जिले में बढ़ रहा है। कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने सीधी आई इंदौर की सामाजिक संस्था पुण्य डिवाइन फाउंडेशन जिले में काम कर रही आदिजन विकास एवं कल्याण संस्थान समिति साथ मिलकर जन जागरूकता के लिए कार्य किया गया। इस दौरान WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियम, कोरोना वायरस के लक्षण और वायरस बचाव के उपाय बताए गए ।

इनका हुआ सम्मान :-कोरोना वायरस को लेकर हुए जिले में लॉक डॉउन दौरान लगातार सेवा दे रहे सफाई कर्मी, पत्रकार, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, जिला प्रशासन और नगर प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान योद्धाओं को प्रमाण – पत्र और प्रेरक विचार के साथ उनके मनोबल को संबल प्रदान किया गया।

इनका कहना है –

पुण्य डिवाइन फाउंडेशन इंदौर उन सभी योद्धाओं का सम्मान करती है जिनके द्वारा कोरोना कॉल में मानव सेवा के लिए समर्पित है।– रविशंकर (इवेंट ऑर्गनाइजर, पुण्य डिवाइन फाउंडेशन इंदौर)