पीएम आवास योजना सूची में नाम होने बाद लाभ से वंचित रखने का आरोप

0
886

पीएम आवास योजना सूची में नाम होने बाद लाभ से वंचित रखने का आरोप

समय INDIA 24 @ सीधी। जिले के जनपद सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकवारी निवासी छोटे यादव द्वारा पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के विरुद्ध जिला मुख्यालय में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने सचिव व रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जारी हितग्राही सूची में मेरा नाम होने के बाद भी मुझे इस योजना से वंचित कर दिया गया है और पंचायत द्वारा अपने नजदीकी व मेरे नाम से मिलते – जुलते ग्राम के अन्य व्यक्ति को पीएम आवास का लाभ दे दिया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत कर जांच कराने मांग की गई है।