परिषद ने बढ़ाया कोरोना वैरियर्सो के‌ लिए मदद का हांथ

0
1022

 

समय INDIA 24, रीवा। वैश्विक महामारी कोरोना का लगातार प्रभाव बढ़ रहा है जिससे देश में आपातकालीन स्थिति नजर आने लगी है। जन प्रतिनिधि हो या पूंजीपति सभी घरों के अंदर कैद हो गए हैं और कुछ समाजसेवी संगठन है जिनके कार्यकर्ता जो जमीनी स्तर पर लोगो के दुख दर्द को बाटने सड़क पर उतरे हुए हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में समाज व युवाओं के लिए समर्पित संगठन युवा एकता परिषद ने जिले के कार्यकुशल पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और उनकी टीम के साथ मिलकर पुलिस के उन सभी कोरोना वारियर्स और उनके परिवार के लिए सहायता प्रदान की जो दिन रात देश की रक्षा कर रहे हैं।

युवा एकता परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा ‘सूर्या भैया’ के निर्देशन व संभागीय संयोजक विकास अग्निहोत्री के नेतृत्व में युवाओं ने पुलिस लाइन पहुँचकर कई किलो हरी सब्जी,सेनीटाइजर,मास्क के साथ ही 11,000 रुपए की राशि सहयोग के रूप में प्रदान की।

जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने ऐसे सराहनीय कार्यों के लिए युवा एकता परिषद की पूरी टीम को बधाई दी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।