पत्रकार के परिवार साथ हुई मारपीट से आक्रोशित हैं पत्रकार ,आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
समय INDIA 24, सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना के अंतर्गत पिपरांव चौकी के द्वारा मीडिया कर्मी के पत्नी एवं बेटियों के साथ की गई मारपीट पर सही तरीके से कार्यवाई न किए जाने के विरोध में शुक्रवार को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करानें की मांग की गई। रामपुर नैकिन तहसील के संवाददता एवं मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक ईकाई रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष रविचंन्द्र उर्मलिया निवासी ग्राम बरहट, पुलिस चौकी पिपरांव। दिनांक 27 जुलाई को उपाध्यक्ष रविचंन्द्र उर्मलिया अपने निजी कार्यो से घर से बाहर गये हुये थे तो उसी दिन 27 जुलाई को करीब 5 बजे कोरेक्सी एवं असमाजिक तत्व कल्लू तिवारी पिता सियाशरण तिवारी एवं रावेन्द्र शुक्ला पिता चन्द्रशेखर शुक्ला दोनों निवासी ग्राम बरहट, उनके घर के अन्दर घूसकर उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला उर्मलिया उम्र 40 वर्ष, पुत्र देवराज उर्मलिया उम्र 10 वर्ष एवं पुत्री कुमारी पलक उर्मलिया उम्र 15 वर्ष, कुमारी साक्षी उर्मलिया उम्र 18 वर्ष के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किये। उक्त घटना की रिपोर्ट पिपरांव चौकी में स्वयं कुमारी साक्षी उर्मलिया ने चौकी जा कर दर्ज कराई। किन्तु पुलिस के द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जा रही हैं। पिपरांव चौकी पुलिस के द्वारा दिनांक 28 जुलाई को दोपहर कोरेक्स एवं गांजा के अवैध व्यापारी कल्लू तिवारी पिता सियाशरण तिवारी को पुलिस पकड़ कर चौकी पिपरांव ले गई और एक घंटे बाद छोड़ दी। आरोपी कल्लू तिवारी पुलिस से छुटने के बाद फिर मीडियाकर्मी के घर गया और गाली-गलौज किया। उक्त मामले की जांच थाना प्रभारी रामपुर नैकिन से कराई जाये एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर, मीडिया कर्मी को सुरक्षा प्रदान कराई जायें। इस अवसर पर हरीश मिश्रा अध्यक्ष मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी, आदित्य सिंह संभागीय महासचिव, हरीश द्विवेदी जिला महासचिव, जनार्दन तिवारी जिला महासचिव, अमित सिंह संभागीय उपाध्यक्ष, श्रवण उपाध्याय, शिवपूजन मिश्रा, शरद गौतम, सुभाष तिवारी, रजनीश तिवारी, संजय पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, विकास सिंह, विजय द्विवेदी, राजेश सिंह, अरविंद सिंह मझौली, संतोष तिवारी, प्रणजीव पाण्डेय आदि भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।