पत्रकारों एवं व्यापारियों को सब्जी – फल मण्डी एसोसिएशन ने किया सम्मानित

0
479

पत्रकारों एवं व्यापारियों को सब्जी – फल मण्डी एसोसिएशन ने किया सम्मानित

व्यापारियों को सब्जी फल व्यापारी से एकता कि लेनी चाहिए सीख : लालचंद

समय INDIA 24 @ सीधी। सब्जी फल मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह बीती शाम को शक्ति पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार, व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्यो पदाधिकारियों को शाल – श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एसोसिएशन के युवा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं सभी को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

व्यापारी संघ सीधी के जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की जिस तरह सब्जी फल एसोसिएशन के सभी थोक फुटकर एवं छोटे व्यापारियों द्वारा जिस तरह इस 7 दिन के बंदी में अभूतपूर्व अपना सहयोग दिया, यह हर एक व्यापारियों के लिए बहुत बड़ी सीख दी है, कि अगर ये अपनी जायज मांगों के लेकर प्रशासन को जगाने के लिए 7 दिनों का लंबा संघर्ष अपनी दुकानों को बंद करके कर सकते हैं तो हर कोई व्यापारी इनसे सीख ले कर अपनी मांगों के लिए खड़ा हो सकता है, श्री गुप्ता ने कहा कि इन व्यापारियों को तोड़ने की लोगों ने अथक प्रयास और प्रलोभन दिए गए, जो विफल रहा और मैं इनके एकता, साहस और जज्बे को सलाम करता हूं कि ये सब एक होकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाये।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने सभी फल एवं सब्जी के व्यवसायियों एवं व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्ता व पत्रकार, एवं व्यापारिक संघ के पदाधिकारी और सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान लाल चंद गुप्ता, देवेंद्र सिंह मुन्नू, हजारी लाल गुप्ता, चंद्रभान बसंतानी, सुखलाल गुप्ता, विनोद मिश्रा, कमल कामदार, भीम कामदार, दिलीप शितानी, राम कुमार सोनी, मो. इलियास खान पप्पू , मुन्नू कुमार जयसवाल, सुनील कामदार, इंद्रमणि प्रसाद गुप्ता, राजेश साहू, गौरव खत्री, एवं राजेश कुशवाहा सहित सैकड़ों थोक फुटकर फल सब्जी व्यापारी उपस्थिति रहे।