पतंजलि योग समिति ने आयोजित की शोक सभा

0
737

पतंजलि योग समिति ने आयोजित की शोक सभा

समय INDIA 24 @ सीधी। भारत स्वाभिमान न्यास के अध्यक्ष आशुतोष गुप्त के पिताजी का निधन 3 जनवरी 2022 को प्रात: हुआ था। इनके पिता जी साफ  स्वच्छ व्यक्तित्व के धनी व एक प्रतिष्ठित व्यक्ति रहें। स्व. श्री गुप्ता भरा पूरा परिवार छोड़ कर इस दुनिया से हमेशा के लिये चले गए। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, किसान सेवा समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं योग शिक्षक व योग साधकों द्वारा शोक सभा का आयोजन रोली मेमोरियल ट्रस्ट सीधी में प्रात: योग प्राणायाम के पश्चात आयोजित किया गया। इस सभा में किसान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद मिश्र, महिला पतंजलि अध्यक्ष सुजाता मिश्रा, श्रवण शुक्ला, पुष्पा सिंह, गिरिसिमा द्विवेदी, प्रियंका शुक्ला, उत्तरा बर्मा, संध्या मिश्रा, नरेश पांडे आदि
कई साधक एवं योग शिक्षक उपस्थित रहें। सभी ने मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले एवं बिछड़े हुए परिवार को संबल मिले।