पंजाब में जनता ने बनाई आप कि सरकार, गोवा में किया पसंद – रामचरण सोनी
विधानसभा चुनाव में मिली जीत से खुश आप कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
समय INDIA 24 @ सीधी। आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली जीत और स्पष्ट बहुमत से बन रही आप सरकार को लेकर खुश जिले के आप पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ द्वारा शहर में रैली निकाली गई। आप प्रवक्ता रामचरण सोनी ने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब कि जनता ने आम आदमी पार्टी कि सरकार को चुना है जिससे यह साबित होता है कि शिक्षित जनता और युवा वर्ग विकास चाहता है, मूलभूत सुविधाओ कि पूर्ति चाहता है। मध्यप्रदेश कि जनता को भी अब तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी कि सरकार को चुनना होगा तभी प्रदेश के युवाओं के हांथ में रोजगार, शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ शहर होना संभव होगा । अब तक भाजपा कांग्रेस पार्टी कि सरकारें विकास और रोजगार जैसे मुद्दों को छोड़ कर आरोप – प्रत्यारोप कि राजनीति करती रही है जिसे पंजाब कि जनता ने अस्वीकार कर दिया और दिग्गज नेताओं कि हार हुई है।
प्रवक्ता श्री सोनी ने कहा विगत दिनों हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकार के विकास माडल को जनता स्वीकार करना शुरू कर दिया है। पंजाब की 117 सीटों में से 92 सीटों के साथ आप कि सरकार बन रही है और गोवा विधानसभा चुनाव में 2 सीटों के साथ जनता के बीच में आप कि उपस्थिति दर्ज हुई है। इस प्रचंड बहुमत देने के लिए पंजाब कि जनता, आप कार्यकर्ता और पदाधिकारियो को आम आदमी पार्टी धन्यवाद ज्ञापित करती है।