नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. चतुर्वेदी ने विराटनंदनी आजिविका प्रशिक्षण केन्द्र का लिया जायजा
समय INDIA 24, शहडोल।। प्रदेश के अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन नीति एवं विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने जिला आजीविका मिशन द्वारा संचालित विराटनंदनी आजीविका प्रशिक्षण केन्द्र कल्याणपुर में पहुंचकर वहां दिये जा रहे प्रशिक्षण संबंधी जानकारियों से रूबरू हुए जिला परियोजना अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि, अभी तक इस प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कुल 613 प्रशिक्षण शिविर लगाए जा चुके है जिनमें 390 ग्राम के लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसी प्रकार 4097 पथ विक्रेताओं को शासन की हितग्राहीमूलक येाजनाओं से जोडा गया है, रोजगार मेले से 8447 लोगों को शामिल कर 4162 लोगों को लाभान्वित कराया गया है। वहीं डीडीयूजेकेवाई से 304 लोगों को आजीविका की गतिविधियों में समाहित किया गया है। इसी के साथ आजीविका एक्सप्रेस योजना से 10 स्व-सहायता समूहों को एवं दीदी कैपे से 1 स्व-सहायता समूह को लाभान्वित किया जा चुका है।
इस मौके पर संस्थान के संचालक गिरीश शर्मा सहित राहुल चौधरी, ऋचा मिश्रा, गौरव अग्रवाल, सुनील सूर्यवंशी, एडवाइजर, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय शिवेन्द्र सिंह, जिला परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन पुष्पेन्द्र सिंह, समयन्वक सर्व शिक्षा डाॅ. मदन त्रिपाठी, जन अभियान परिषद के समन्वयक विवेक पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थें।