नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022
नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी गठित
चुनाव में मीडिया के दुरूपयोग पर नियंत्रण के लिए समिति रखेगी निगरानी
समय INDIA 24 @सीधी । नगरीय निकाय चुनाव में प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दुरूपयोग पर निगरानी के लिए समिति गठित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग समिति का गठन किया है। समिति का अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास तथा अशासकीय सदस्य के रूप में रमेश अग्रवानी को शामिल किया गया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के जिला जनसंपर्क कार्यालय में जिला स्तरीय एमसीएमसी सेल स्थापित किया गया है। यह सेल नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 22 जून को उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद निर्वाचन व्यय पर निगरानी करेगी। उम्मीदवारों को प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी करने से पूर्व समिति से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करके विज्ञापन का प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा। समिति प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दुरूपयोग पर भी निगरानी रखेगी। इनमें किसी भी तरह का विज्ञापन जारी होने पर उसे उम्मीदवार के चुनाव व्यय में शामिल किया जाएगा।