दो वर्ष बाद मिला लोगो को नए वर्ष पर जश्न मानने का मौका

0
678

दो वर्ष बाद मिला लोगो को नए वर्ष पर जश्न मानने का मौका

एक दूसरे को लोगो ने दी नव वर्ष कि मंगल शुभकामनाएं

समय INDIA 24 (8839245425) सीधीजिले में पर्यटन स्थल, मंदिरों व पार्कों पर लोगों ने उत्साह के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया। कोरोना महामारी के कारण तकरीबन पिछले दो सालों से नव वर्ष पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हों रहे थे और न ही लोग पर्यटन के लिए घर से बाहर निकल रहे थे । ऐसे में शहर समेत जिले के पर्यटन स्थलों में नए वर्ष 2022 के पहले ही दिन लोगों की खासी दस्तक देखने को मिली। दो वर्ष बाद 2022 का पहला दिन संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर व लोगो ने परिवार के साथ भ्रमण कर जश्न के तौर पर मनाया। इस दौरान एक दूसरे को नव वर्ष कि मंगल शुभकामनाएं देते हुए लोग मन्दिर – मस्जिद और पार्कों में दिखे।

हालांकि पिछले कुछ दिनों में देश पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने से महामारी से होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। इसकी वजह से जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ उत्साह मानने और कोविड नियमो का पालन करने अपील किया है। इन दो वर्षो में कोरोना लाखो लोगो कि जिंदगी छीन ली तो किसी को अकेला कर दिया है। नए साल के उत्साह में लंबे अंतराल बाद लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखी लेकिन चेहरे में मास्क नही दिखा।

https://samayindia24.comसंजय-टाईगर-रिजर्व-क्षेत्/