देश सेवा के लिये अल्प संख्यक कमेटी का हुआ गठन ।

0
1218

देश सेवा के लिये अल्प संख्यक कमेटी का हुआ गठन ।

सीधी। अल्प संख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इलियास खान ने प्रदेश सचिव मोहम्मद हारुन मंसूरी के मार्गदर्शन पर एवम मध्य प्रदेश विधिक सलाहकार उसैद हसन सिद्दीक़ी एडवोकेट के सहमति पर एवं प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख के सहमति से सीधी जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे जिलाउपाध्यक्ष .वसीम अकरम, मोहम्मद सैकुन, जिला महासचिव मोहम्मद मामून अंसारी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद रोशन, जिला सचिव. मोहम्मद इकलाक, जिला सहसचिव मोहम्मद शाहिद मंसूरी, आरिफ़ अली खान, सद्दाम खान, मोहम्मद इमरान, जिला प्रवक्ता. मोहम्मद शमशीर अहमद को बनाया गया है।
कार्यकारणी गठन के बाद शुभ कामनायें देने वालों मे विधान सभा अध्यक्ष मोहम्मद आदिल, वसीम भाई, कलीम, तौहीद, रज्जन, करीम भाई, मोनिश, जाहिर, रिजवान, फैजल, आसिफ , अशरफ , जाहिद, साबिर टेलर, जावेद सहित अन्य लोग शामिल हैं। नव नियुक्त पदाधिकारी ने अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया एवं संकल्प लिया कि संगठन के गाइड लाइन के अनुसार सभी पदाधिकारी संगठित रहेंगे एवं समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर कर समाज को शिक्षा के लिए प्रेरित कर समाज को जागरूक करने का प्रयास करेंगे व जरूरतमंदों को हर संभव मदद करेंगे साथ ही समाज व देश हित के लिए कार्य करेंगे।