दीपावली के अवसर पर फिल्म “ॐ” का ऑउट हुआ फर्स्ट लुक

0
1590

दीपावली के अवसर पर फिल्म “ॐ” का ऑउट हुआ फर्स्ट लुक

अजय गौतम द्वारा निर्मित फिल्म ॐ में मुख्य भूमिका पर है अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू

समय INDIA 24 @ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म “ॐ” का फर्स्ट लुक दीपावली के अवसर पर आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में चिंटू बनारस के मणिकर्णिका घाट में में बैठे, हाथ में आग वाला डंडा लिए और घुघरारे बाल,बड़ी दाढ़ी व गले में लाल गमछा डाले हुए नजर आ रहे है। यहीं कारण है पोस्टर अपनी और आकर्षण कर रहा हैं। यशी फिल्म प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण फिल्महाउस कर रही है। फिल्म की कहानी क्या होगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिल्म के पोस्टर ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। चिंटू फिल्म के फर्स्ट लुक में बेहद अलग और अनोखी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर काफ़ी चर्चा में है। फिल्म ॐ के प्रोड्यूसर अजय गौतम है, जो पहले भी चिंटू को लेकर एक फिल्म राउडी रॉकी बना चुके है और वह बहुत बड़ी हिट हुई थी। फिल्म में विलेन निर्भय वाधवा है जो की सोनी टीवी के मशहूर सीरियल संकट मोचन महावली हनुमान में “हनुमान” का रोल निभा चुके है, और अब वो भोजपुरी ने धमाल मचाने के लिए आ रहे है फिल्म ओम में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है जो लोगो को पसंद आएगा।

निर्माता अजय गौतम ने कहा कि फिल्म “ॐ” मनोरंजन का पिटारा है और यह जब रिलीज होगी तो दर्शकों को खूब भाएगी। फिल्म की कहानी इस फिल्म की यूएसपी है, और बहुत अलग है, जिसे इस फिल्म में खूब भुनाया गया है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी, उससे पहले फिल्म का ट्रेलर जियो स्टूडियो से रिलीज होगी। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। वही फिल्म को लेकर उत्साहित प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपने फैंस को दीपावाली की शुभकामनाए दी और साथ में कहा कि जिस तरह हर फिल्म को प्यार दुलार देते हैं । उसी तरह इस फिल्म को प्यार दुलार दीजिए। फिल्म “ॐ” के निर्माता अजय गौतम, निर्देशक सुनिल मांझी, लेखक वीरू ठाकुर, संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, धर्म हिंदुस्तानी , संदीप साजन, डीओपी सिद्धार्थ सिंह व माही सरला, पीआरओ अरविंद मौर्य है। फिल्म में अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू के साथ संयोगिता यादव, राधा सिंह, निर्भय बढ़वा, बृजेश त्रिपाठी, बालेश्वर सिंह, संजय महानंद, श्रद्धा नवल, सुधीर सिंह, विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा, साहिल शेख, सोनी पटेल आदि हैं।