- प्रिय पाठक एवं दर्शक!
आधुनिक भारत में बेब/डिजिटल मीडिया के क्षेत्र पर निरंतर अपने पाठको व दर्शकों का विश्वसनीय एवं पसंदीदा बन रहा “समय INDIA 24” अपने तीसरे वर्ष पूर्ण करते हुए आप सभी दर्शक एवं पाठक गणों को बहुत – बहुत धन्यवाद् ज्ञापित करता है। हम पत्रकारिता क्षेत्र के सभी संदर्भों को समझते हुए बाजारवाद से हट कर निष्पक्ष खबरों को अपने पाठको व दर्शकों तक पहुंचाते हैं!
खबरों की सच्चाई जानने के लिए हमारा हर एक सहयोगी तह तक जाता है और अपने पाठको, दर्शकों के विश्वास को जिन्दा रखता है! इस लिए हम कहते हैं “क्योंकि सच अभी जिन्दा है“!