दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों कि गई जान
समय INDIA 24@ सीधी। जिले के पुलिस थाना मझौली समीप शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे दो बाइक सवारों की आपस मे टक्कर हो गई। टक्कर में दोनो बाइक सवारो कि हालात गंभीर होने से प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया जन्हा उपचार के दौरान प्रिंस पिता विजय कोल उम्र 20 वर्ष निवासी करमाई टोला थाना मझौली एवं दीप पिता गया प्रसाद कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी कछरा थाना सरई की मौत हो गई।