डॉ. मुकेश रोशन को मिली वाचस्पति की उपाधि

0
91

डॉ. मुकेश रोशन को मिली वाचस्पति की उपाधि

समय INDIA 24 @सीधी ।। डॉक्टर मुकेश रोशन शुक्ल को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। डॉ. शुक्ला ने दतिया जिले में जनसंख्या प्रतिरूप एवं प्रवित्तिया (1951-2011) विषय पर प्रो. एम एस सिसोदिया, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना (म.प्र.) के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य किया है।
डॉक्टर मुकेश रोशन शुक्ल ग्राम रामगढ़ नम्बर 2, जिला सीधी के निवासी है और से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी हिन्छलाल शुक्ला के पौत्र एवं से.नि. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश शुक्ल के पुत्र है। डॉक्टर शुक्ल को पीएचडी उपाधि मिलने पर के पी गौतम, कमलनारायण शुक्ल, वेदांती शुक्ल, भूपेन्द्र गौतम, राकेश रोशन शुक्ल, डॉ. दिनेश रोशन शुक्ल, अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र”, प्रवीण शुक्ल, शिवपूजन त्रिपाठी, शिवटहल कोल सहित अन्य ने हर्ष जाहिर किया है।