डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
409

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समय INDIA 24 @ सीधी । भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के पावन अवसर पर 17 अप्रैल 2022 को विकास खंड सीधी के ग्राम पंचायत बरमबाबा में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला के मुख्य आतिथ्य, ग्राम पंचायत के सरपंच मनोहर सिंह मरावी की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेंद्र सिंह परिहार सामाजिक कार्यकर्ता तथा शिवदत्त उरमलिया जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री शुक्ल द्वारा अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों से शिक्षा लेने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब की प्रतिभा को देखते हुए अंबेडकर ने उन्हें पढ़ाने का कार्य किया तत्पश्चात इंदौर के महाराजा द्वारा डॉ भीमराव जी को उच्च शिक्षा दिलाई। इस प्रकार से डॉ. भीमराव अंबेडकर महान शिक्षाविद एवं संविधान निर्माता बने।

सरपंच मनोहर सिंह मरावी द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित समुदाय को दी गयी। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिंह परिहार द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगो को प्रदान की गयी। इसके पूर्व जिला समन्वयक श्री उरमलिया द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर जलाभिषेक के अंतर्गत सात दिवसीय जल संरक्षण हेतु श्रमदान का शुभारंभ विधायक श्री शुक्ल द्वारा श्रमदान कर किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बरमबाबा एवं आसपास के जन समुदाय तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष/सचिव नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं जन अभियान परिषद के वालेन्टिर उपस्थित रहे।