डेम्हा जनपद क्षेत्र से रविराज सिंह गाड़ा ने दाखिल किया नामांकन

0
825

डेम्हा जनपद क्षेत्र से रविराज सिंह गाड़ा ने दाखिल किया नामांकन

सरपंच और जनपद सदस्य रह चुके रविराज सिंह के नामांकन दाखिल होने से क्षेत्र में बढ़ी हलचल

अमित कुमार स्वतंत्र (8839245425) समय INDIA 24@ सीधी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद सीधी के क्षेत्र क्रमांक 14 से शनिवार को सरपंच और जनपद सदस्य रह चुके रविराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक समर्थक जनपद सदस्य का नामांकन दाखिल करने समय उपस्थिति रहे।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गाड़ा से सरपंच और वर्ष 2003 डेम्हा जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य रह चुके रविराज सिंह चौहान “गाड़ा” के नामांकन दाखिल करने से क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है और एक बार फिर चुनाव मैदान में आकर अन्य उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस बार जनपद डेम्हा क्षेत्र से सदस्य पद हेतु कई नए उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में होगे। ऐसे में इसी क्षेत्र से लम्बे समय से राजनीति का अनुभव रखने वाले रविराज सिंह चौहान कही न कही जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ को चुनाव में भुनाने का प्रयास करेगे।

जानकारों कि माने तो श्री सिंह जनपद सदस्य एवं निर्माण समित अध्यक्ष रहते हुए समाज के हर तपके के लोग और दलित, शोषित पीड़ितों की हर संभव मदद कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया था जिसका उन्हे इस चुनाव में फायदा मिल सकता है। हालांकि प्रत्याशी का भाग्य और जनता कि पसंद आने वाले चुनाव परिणाम ही बतायेगा।

👉अनुदान हेतु मुझे क्लिक करें👈 

ये रहे उपस्थिति

रविराज सिंह गाड़ा के जनपद सदस्य नामांकन दौरान हनुमान सिंह गाड़ा, योगेन्द्र सिंह गाड़ा, शिवकुमार सिंह गाड़ा, अजीत सिंह अज्जू, बमफोट सिंह, सुबोध प्रताप सिंह, मुनीश सिंह डेम्हा, मंटू सिंह डेम्हा, विशाल सिंह डेम्हा, संग्राम सिंह डेम्हा, अन्नदे राम शर्मा, रामराज शर्मा, अभिषेक सिंह गोलू, बहोरी भुजवा, गुलाब सिंह, शहीद सिंह जोगीपुर, देवेंद्र सिंह गाड़ा सहित आधा सैकड़ा समर्थक मौजूद रहे।