जे एल मोटर्स पर वाहन मूल्य से ज्यादा राशि लेने का आरोप, मामला पहुंचा उपभोक्ता न्यायालय

0
738

जे एल मोटर्स पर वाहन मूल्य से ज्यादा राशि लेने का आरोप, मामला पहुंचा उपभोक्ता न्यायालय

ग्राहक ने कहा मुझे पहुंची मानसिक पीड़ा, न्याय देने न्यायालय में लगाई गुहार

ए के स्वतंत्र (8839245425)

समय INDIA 24 @ सीधी। शहर में संचालित जे एल मोटर्स द्वारा ग्राहक से ज्यादा पैसे लेने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राहक ने उपभोक्ता न्यायालय पर शिकायत दर्ज कराते हुए वाहन विक्रेता जे एल मोटर्स पर 13318/- रूपए कि अधिक राशि धोखा देकर अवैध व अनाधिकृत ढंग से लिए जाने और बजाज कम्पनी द्वारा दिए जाने वाले दो हेलमेट ग्राहक को नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है।

ग्राहक राम सिंह कर्चुली ने शिकायत दर्ज कराया है कि जे एल मोटर्स संचालक से बजाज सीटी 100 मोटर साइकिल खरीदने जानकारी चाहे जाने पर वाहन मूल्य, रजिस्ट्रेशन, बीमा एवम अन्य सहित कुल राशि 53,000/- रुपए बताया गया। मेरे द्वारा दिनांक 25 – 10 – 2019 को नगद भुगतान कर वाहन क्रय कर लिया गया। परिवहन विभाग से प्राप्त वी आई डी नम्बर 7089016 के अनुसार वाहन का मूल्य 31620/- रूपए बताया गया है साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 3604/- रूपए और बीमा प्रीमियम के लिए 4458 रूपए का भुगतान किया गया है। जे एल मोटर्स विरुद्ध 14318/- रूपए नुकसान कि भरपाई एवं सेवा में कमी करने के दण्ड स्वरूप कम से कम 20000/- रूपए का एवार्ड पारित किये जाने ग्राहक ने मांग कि है और विक्रेता के व्यवहार व कृत्य से खुद को मानसिक पीड़ा पहुंचना बताते हुए उपभोक्ता न्यायालय से न्याय कि गुहार लगाई है।

इनका कहना है –

मेरे द्वारा जे एल मोटर्स सीधी से CT 100 वाहन क्रय किया था जिसका मुझे 53000/- रूपए का कैश मेमो दिया गया लेकिन इनवाइस मुझे नही मिला था। परिवहन विभाग से प्राप्त इनवाइस के आधार पर वाहन कि कीमत 31620/- रूपए बताया गया है। 13318/- रूपए अतिरिक्त जे एल मोटर्स द्वारा लिए जाने पर उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई है। – राम सिंह कर्चुली ( ग्राहक एवं शिक़ायतकर्ता )

यह बात सन् 2019 कि है। उस वक्त मेरी डीलरशिप आने वाली थी और मैं दो – तीन महीने ज्यादा व्यस्त था। चीजों को मैं ठीक से नही देख पाया जिससे कीमत को लेकर टैक्स कम कट गया। बाद में टैक्स को परिवहन विभाग में जमा कराया। जे एल मोटर्स कोई गलत नहीं किया है यह भूल – चूक बस हुआ है! उन्हे हेलमेट और सभी चीजें दी गई है। – जे एल मोटर्स सीधी