जिले मे डीएपी एवं यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

0
749

जिले मे डीएपी एवं यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

समय INDIA 24 उमरिया ।। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले मे डीएपी एवं यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मानपुर डबल लॉक में 120 मि.टन यूरिया 42 मि.टन डीएपी उपलब्ध है, इंदवार डबल लॉक में 190 मि.टन यूरिया एवं 60 मि.टन डीएपी उपलब्ध है। उमरिया डबल लॉक में 185 मि.टन यूरिया एवं 68 मि.टन डीएपी. उपलब्ध है जिले में आज की स्थिति में कुल 495 मि.टन यूरिया एवं 160 मि.टन डीएपी डबल लॉक भण्डारण केन्द्रो में उपलब्ध है। समिति प्रबंधक अपनी आवश्यकता के अनुसार आरो कटवाकर उर्वरक प्राप्त कर सकते है उर्वरक वितरण के समय ऋण पुस्तिका में इन्द्राज करना आवश्यक है ताकि कृषक द्वारा प्राप्त उर्वरक खरीफ फसल अनुरूप ज्ञात रहे सहकारी समिति भौतिक उपलब्धता एवं पी०ओ०एस० मशीन का मिलान कर लेवे भौतिक उपलब्धता एवं पी०ओ०एस० मे समानता होनी चाहिए।

उन्होने कहा कि अऋणी कृषक जो कि बाजार से यूरिया उर्वरक खरीदते है वह यूरिया हेतु निर्धारित 266.50 रूपये एवं डीएपी हेतु 1200 रू प्रति बोरी के दर से ही भुगतान करे एवं रसीद प्राप्त करे, यदि बाजार में अधिक दाम पर खाद कृषको को दुकानदार द्वारा बेची जा रही है तो कृषक निम्नलिखित अधिकारियो से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है, सम्पूर्ण जिला हेतु डॉ प्रेम सिंह अनुविभागीय अधिकारी कृषि जिला उमरिया मो. नं. 7771826535 करकेली हेतु आर.एन. सिंह परिहार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मो. नं. 8989762339 पाली हेतु रासिद खान सहायक संचालक कृषि मो. नं. 9575406392 मानपुर हेतु पवन कुमार कौरव सहायक संचालक कृषि मो. नं. 9977328438 एवं एस.पी.एस. भदौरिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मो. नं. 7879711601 पर सम्पर्क कर सकते है।