जिले में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 1 जून से

0
166

जिले में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 1 जून से

समय INDIA 24@सीधी। जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 1 जून से 2 जून तक आयोजित किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ० आई. जे. गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय मेले में ह्रदय रोग, कैंसर, प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग, श्वसन चिकित्सा, मूत्र रोग चर्म रोग, दंत रोग, मानसिक रोग, नाक कान गला रोग, क्षय रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच तथा आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। मेले मे 18 वर्ष तक के बच्चों का जन्मजात विकृति एवं बाल स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग, रक्तदान, नेत्रदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण बिना चीरा-बिना टांका नसबंदी एवं एड्स संबंधी परामर्श प्रदान किया जाएगा।

डॉ० गुप्ता ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और समस्त पैथालॉजी की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी वही पर ही कोविड वैक्सीनेशन भी किया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य शिविर में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे इसके लिए पात्र लोगों को आधार कार्ड तथा समग्र आईडी लाना आवश्यक होगा, वही आधार कार्ड के द्वारा सभी की हेल्थ आईडी भी बनाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आई. जे. गुप्ता ने कहा कि इस शिविर में जिला चिकित्सालय सीधी के विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज रीवा के प्रमुख विभागों के विशेषज्ञ सेवा देने के लिए तैनात किए गए हैं, सभी जनमानस से अपील है, कि अधिक से अधिक लोग मेले में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और नि:शुल्क प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ उठाएं।