जिले के युवाओं द्वारा किया जायेगा चंदरेह लोक कला महोत्सव का आयोजन

0
494

जिले के युवाओं द्वारा किया जायेगा चंदरेह लोक कला महोत्सव का आयोजन

पारंपरिक लोक गीत एवं कलाओं से परिचित होगी विंध्य कि नई पीढ़ी – बद्री मिश्रा

समय INDIA 24 @ सीधी। जिले में लोककलाओं का विकास और पारंपरिक लोकगीत व लोककला से नई पीढ़ियो को परिचित कराने उद्देश्य से चंदरेह लोक कला समिति द्वारा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । संवाददाता सम्मेलन दौरान बद्री मिश्रा ने कहा कि विंध्य की लोक गीत और कलाओं को सुरक्षित करने कि आवश्यकता है। जिसे लेकर युवाओं द्वारा हजारो वर्ष पूर्व बने ऐतिहासिक शिव मंदिर चंदरेह में तीन दिवसीय चंदरेह महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव बिना सहयोग के पूर्ण नही हो सकता जिससे प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग इस महोत्सव के लिए महत्व रखता ।

श्री मिश्रा ने बताया कि लोकगीत व कलाओं में शैला, कर्मा, गुदुम बाजा, अहिराई, कोलदहका, सजनई,
बसदेवा, दादर, बेल्हनई, भगत, रामायण सहित अन्य विधाओं की प्रस्तुती महोत्सव में होगी। महोत्सव को दो चरणों में बांटा गया है जिसमे स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी और टीमों को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली कलाओं कि टीमों को होने वाले 17 से 19 जून तक तीन दिवसीय महोत्सव में शामिल किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित –
युवा मोर्चा अध्यक्ष निशांत मिश्रा, संदीप द्विवेदी, अंबुज पाण्डेय, मनोज तिवारी, मनीष गौतम, रब्बे तिवारी, संदीप गहरवार सहित उक्त आयोजन से संबंधित कई सदस्य उपस्थित रहें।