जिले के जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक व्यक्तियो कि छवि धूमिल करने वाला युवक गिरफ्तार
आरोप – अनुराग मिश्रा नाम कि फेसबुक आईडी से नीरज कुंदेर कर रहा था अभद्र टिप्पणी
समय INDIA 24@ सीधी। जिले के जनप्रतिनिधि, राजनैतिक व्यक्ति व समाज में महत्वपूर्ण छवि रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी युवक सोशल मीडिया पर लम्बे समय से फोटो एवं वीडियो बनाकर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहा था। सोशल मीडिया पर अनुराग मिश्रा नाम कि फेसबुक आईडी से परेशान होकर व्यक्तियों द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिले में फ़ैल रही सोशल मीडिया के माध्यम से आसमाजिकता व प्राप्त शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अनुराग मिश्रा नाम कि फेसबुक आईडी के अज्ञात संचालक विरुद्ध सी आर पी सी कि धारा 419, 420, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 66(C) एवं 66 (D) तहत मामला पंजीबद्ध कर साइबर सेल के सहयोग से जांच शुरू कर दी थी।
दिन शनिवार को साइबर सेल टीम कि मदद से सिटी कोतवाली पुलिस ने इंद्रवती नाट्य समिति निदेशक व कथित कलाकार नीरज कुंदेर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही समाज में खराब असर न पड़े और कानून व्यवस्था बनाए रखने 151 के तहत भी मामला पंजीबद्ध किया गया है। तहसील न्यायालय में पेश किए जाने बाद आरोपी को जमानत न मिलने से जेल भेज दिया गया है।
पुलिस कि सख़्त कार्यवाही कि जरूरत
जिले में लगातार कई फेसबुक ग्रुप व पेज बनाकर विभिन्न वर्गों में दुश्मनी या नफरत पैदा करना, वैमनस्य पैदा करना या आपत्तिनक टिप्पणी कर सनसनी फैलाने का काम किया जा रहा है। जिससे विभिन्न धार्मिक, मूलवंशीय, भाषायी या समूहों या जातियों या समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा होने कि आशंका बनी रहती है। जिले कि पुलिस को संवेदनशीलता के साथ ऐसे कई अन्य फेसबुक समूह व पेज के संचालकों कि पता शाजी कर कार्यवाही करने कि जरूरत है। जिससे समाज में किसी भी प्रकार अनाचारण का माहौल पैदा न हो सके।
इनका कहना है –
जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कि जा रही थी, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर फेसबुक कंपनी को पत्र लिखा गया। जांच से पता चला कि नीरज कुंदेर द्वारा अनुराग मिश्रा नाम कि फेसबुक आईडी चलाई जा रही थी। जिसे गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय में पेश किया गया है। जमानत को खारिच करते हुए नीरज कुंदेर के खिलाफ वारंट जारी कर जेल भेज दिया गया है।
– मनोज सोनी
निरीक्षक – सिटी कोतवाली सीधी
अनुराग मिश्रा नाम कि फेसबुक आईडी के माध्यम से मेरे विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह शायद मजमा नाटक था, जिसका एक पहलू सामने आ गया है।
– गुरुदत्त शरण शुक्ला
शिकायत कर्ता एवं पूर्व अध्यक्ष – जनभागीदारी समिति, एसजीएस कॉलेज सीधी