त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022
जिला पंचायत के वार्ड क्र. 14 के मतदान केन्द्र 39 खड़बड़ा के लिए पुनर्मतदान 17 जुलाई को
सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त
समय INDIA 24 @सीधी । त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के दौरान जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 के मतदान केंद्र क्रमांक 39 मतदान केन्द्र खड़बड़ा उत्तरी भाग में दिनांक 17.07.2022 को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक पुर्नमतदान एवं तत्पश्चात मतदान केन्द्र पर मतगणना कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी को सौंपे गये मतदान केंद्र में मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदान का कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विहन रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेशानुसार रामदेव साकेत नायब तहसीलदार तहसील सिहावल को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अनिल तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नीलाम्बर मिश्र उपखण्ड अधिकारी सिहावल सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र सिहावल के प्रभारी होगें तथा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना सुनिश्चित करेंगे।