जिला पंचायत की कमान राहुल धोटे के हाथ, 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के है अधिकारी
अमित कुमार “स्वतंत्र”,समय INDIA 24@ सीधी। जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार राहुल नामदेव धोटे ने आज ग्रहण कियाा है । श्री धोटे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी है। अखिल भारतीय स्तर पर 209 वी रैंक हासिल करने वाले श्री धोटे ने इलेक्ट्रॉनिक एवं टेली कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील के राहुल अपने ही गृह राज्य में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के रूप में कार्य करने के लिए शासन द्वारा पदस्थ किये गए हैं।।