ग्रामीण विकास उतरे धरातल पर,जरूरत मंद ग्रामीण हो लाभान्वित और भटकाव से मिले मुक्ति – अभ्युदय सिंह
सीधी। जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
इसके उपरान्त साथ ही स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के शुभ अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल पर आयोजित राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जमीनीस्तर पर कार्य कर जरूरत मंदो व ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाए जिससे पलायन व भटकाव से मुक्ति मिले और मजदूर भाईयो का जीवन खुशहाल हो, स्थानीय स्तर पर मनरेगा तहत रोजगार उपलब्ध हो!
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश कुमार शुक्ल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित जिला पंचायत सदस्य गण उपस्थित रहे।