अमित कुमार गौतम स्वतंत्र सीधी@ रीवा / सीधी। दिनाँक 25-09-2020 को मध्य रात्री 02:45 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रीवा थाना गुढ़ के अंतर्गत बदवार बायपास मार्ग पर कॉलर की कार का ईधन खत्म हो गया है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम रीवा तथा थाना गुढ़ को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. 09 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सीधी निवासी अमित कुमार व अन्य 03 लोग जबलपुर से सीधी जा रहे थे थाना गुढ़ के अंतर्गत बदवार बायपास मार्ग पर उनकी स्विफ्ट डिजायर कार क्र- MP 17 CA 7146 का ईधन खत्म हो गया था, रात्रि मे अनहोनी की आशंका होने पर डायल 100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही गयी । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक- 454 प्रमोद परस्ते तथा पायलेट सुरेश कुमार साकेत तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने अमित कुमार को अपने साथ लेकर आए तथा पेट्रोल पंप खुलवाकर ईंधन दिलवाया गया व साथ मे वापस आए तथा कार को सीधी के लिए रवाना किया। मध्य रात्री मे मुसीबत के समय यात्रियों की डायल 100 स्टाफ द्वारा सहायता सराहनीय है ।