जन अभियान के स्वयंसेवक ग्रामीणों को कर रहे जागरूक
समय INDIA 24,उमरिया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन अभियान परिषद से पंजीकृत कोरोना स्वयंसेवको के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है । कोरोना स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें ग्रामीण व वार्ड वासियो को सामाजिक दूरी, टीकाकरण, मास्क पहनना, समय-समय पर हाथ धोते रहना, भीड़ वाली जगहो पर जाने से परहेज, अच्छा भोजन करना जैसी अन्य जानकारी दी गई। ग्रामीण वासियों को टीकाकरण के लिए भी जागरूक करने का प्रयास किया गया। उन्हें बताते हुए कहा गया कि वैक्सीन सुनिश्चित तो जीवन सुरक्षित इसलिए आप सब वैक्सीन जरूर लगाएं और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करके उनका विश्लेषण करवाएं। इस अभियान में कोरोना वालंटियर हिमांशु तिवारी,राहुल चंद्रवंशी,पारस सिंह, महेन्द्र तिवारी सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे।