जनता को महंगाई की दोहरी मार दे रही भाजपा कि सरकार – कमल कामदार

0
745

कपड़े पर केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाएं गए जीएसटी के विरोध में कैट ने सौंपा ज्ञापन

जनता को महंगाई की दोहरी मार दे रही भाजपा कि सरकार – कमल कामदार

समय INDIA 24 (8839245425) सीधी। जिले में व्यापारियों के कैट संगठन द्वारा कपड़े में सात प्रतिशत जीएसटी कि बढ़ोत्तरी के विरोध मे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

कैट जिलाध्यक्ष कमल कामदार ने कहा कि पूरा बाजार पहले से ही कोविड-19 को झेल रहा है। बाजार में ना ग्राहक हैं और ना ही मॉल कि बिक्री हो रही है उसके बाद भी भारत सरकार द्वारा कपड़ों में जीएसटी को 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया है। यह महंगाई की दोहरी मार है इसको जनता और व्यापारी दोनो झेलना पड़ रहा है। जीएसटी के बढ़ोत्तरी को लेकर कैट संगठन अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। श्री कामदार में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही बढ़ी हुई जीएसटी को वापस नहीं लेती है तो यह धरना प्रदर्शन और हड़ताल में भी परिवर्तित होगा।

https://samayindia24.comमॉडल-के-रूप-में-पहचान-बना-र/

ये रहे उपस्थिति – इस दौरान मो. अतीक, भोला गुप्ता, राकेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, हरीश सिंह, पंकज हरवानी, रवि अग्रवानी, हर्षित आनंद, सुनील भुर्तिया, कमल परवानी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।