छत्तीसगढ़ मे किन स्थानों पर आप घूम सकते, जानिए – ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की हिमानी शिवपुरी से
समय INDIA 24 @मनोरंजन || &TV मे प्रसारित ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कलाकार हिमानी शिवपुरी उर्फ कटोरी अम्मा ने नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर
छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताया और कहा कि वहां अवश्य घूमने जाना चाहिए। वास्तविक तौर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी जन जीवन प्राकृतिक विविधताएं और सांस्कृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है यही नहीं बल्कि यहां प्रसिद्ध स्थलों में कवर्धा पैलेस, कुटघाट डैम, खड़िया डैम, शिव भोरमदेव मंदिर, सरोदा जलाशय और रतनपुर किला भी शामिल हैं।
हिमानी शिवपुरी “कटोरी अम्मा” ने बस्तर जिले कि तारीफ करते हुए कही कि पवित्र सुंदरता, वन्यजीवों और दशहरा उत्सव के जोश को देखने के लिए आप बस्तर घूमने जाइए। मुझे बस्तर में हाथ से बनी हुई चीजें बहुत पसंद हैं और मेरा पूरा घर उसी से सजा हुआ है।
बता दे कि वस्तर पर घूमने जगहों में विवेकानंद सरोवर है उसे बुद्धा तालाब के रूप में भी जाना जाता है। सरोवर का ठंडा पानी आपको शहर की जिंदगी की भागमभाग और शोरगुल से दूर ले जाता है। वहा रतनपुर से कुटघाट डैम लगभग 10 किलोमीटर दूर है और वह एक प्रसिद्ध टूरिज्म स्पॉट है।
आप प्रतिदिन देखिए &TV पर रात्रि 10 बजे ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में हिमानी शिवपुरी को कटोरी अम्मा के रूप में ।