गोमती व्यापारियों के संकट की घड़ी में व्यापारी संघ ने संभाला मोर्चा

0
128

गोमती व्यापारियों के संकट की घड़ी में व्यापारी संघ ने संभाला मोर्चा

घटना की निष्पक्ष जांच और पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत के लिए तत्पर : लालचंद

समय INDIA 24 @सीधी। जिले में बीते मंगलवार कि सुबह लगभग 3:00 बजे गांधी चौक, संघ कार्यालय के पास रखी हुई 13 गुमटीओ में अचानक भीषण आग लग गई जब तक में प्रशासन को सूचना मिली और फायर ब्रिगेड पहुंचा, लगभग पूरी दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी। इन गुमटीओ में अधिकतर महिलाएं श्रृंगार चूड़ी का व्यापार करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रही थी। और उनके जीवनयापन के साधन को तबाह होते देख उन महिलाओं और बच्चों के भविष्य में अंधकार दिखाई देने लगा है।घटना की जानकारी होने के बाद मंगलवार की सुबह व्यापारी संघ के अध्यक्ष लाल चंद गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिया कि उनके संकट की घड़ी में व्यापारी संघ पूरी तन्मयता से खड़ा हुआ है और यथासंभव जितनी भी मदद की जा सकती है वो पूरी करेगा एवं घटना की जांच कराई जाएगी। व्यापारी संघ द्वारा इन व्यापारियों को राहत कोष दिया जाएगा व प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग कराने की पहल की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें घटने की निष्पक्षता से जांच व पीड़ित व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा राहत एवं आर्थिक सहयोग करने के लिए अपील की गई।ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता, संरक्षक कन्हैया सिंह, देवेंद्र सिंह मुन्नू, विनोद मिश्रा, उपाध्यक्ष हरिहर सोनी, महामंत्री भीम कामदार, संयुक्त सचिव अमजद हुसैन व संतोष सिंह गहरवार, मोहम्मद इदरीश, पूरनचंद गुप्ता, सतीश गुप्ता, युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सनी मोटवानी, मंत्री शुभम सिंह चौहान, अनूप गुप्ता एवं अन्य मौजूद रहे।