गैस एजेंसी संचालकों को रीवा कलेक्टर ने जारी किया नोटिस 

0
718

गैस एजेंसी संचालकों को रीवा कलेक्टर ने जारी किया नोटिस 

समय INDIA 24 रीवा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2 के लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने 10 गैस एजेंसी संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। बिछिया इण्डेन बिछिया रीवा, कामना इंटरप्राइजेज बैकुण्ठपुर, रीवा गैस सर्विस रीवा, तिवारी इण्डेन त्योंथर, पुष्कर इंटरप्राइजेज रीवा शहर, पापुलर इण्डेन रीवा शहर तथा पवार इण्डेन रीवा शहर तथा इण्डेन गैस कंपनी के ग्रामीण क्षेत्र के वितरक डभौरा, रायपुर कर्चुलियान, पड़रिया को भी नोटिस दिया गया है।