गेंहूॅ उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य प्रारंभ, अंतिम तिथि 28 फरवरी 

0
135

गेंहूॅ उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य प्रारंभ, अंतिम तिथि 28 फरवरी 

समय INDIA 24 @ सीधी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 में गेंहूॅ उपार्जन हेतु समस्त पंजीयन केन्द्र पर कृषकों का पंजीयन दिनांक 06.02.2023 से 28.02.2023 तक शासकीय कार्य दिवसों (रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर) में किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कई स्थानों पर भी पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों स्थापित सुविधा केन्द्र पर, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर एवं एम.पी. किसान एप निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

इसी प्रकार एमपी ऑनलाईन कियोक्स पर, काॅमन सर्विस सेंटर कियोक्स पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायवर कैफे पर पर 50 रूपये शुल्क के साथ पंजीयन करा सकते हैं। उन्होने समस्त किसान भाइयों से अपील है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेंहूॅ पंजीयन का कार्य 28.02.2023 तक कराना सुनिश्चित करें।