केसरवानी तरुण सभा सीधी ने किया विंध्य प्रदेश केसरवानी समाज के पदाधिकारियों का स्वागत

0
176

समाज के हर व्यक्ति को सशक्त और संगठित करना हम सबकी जिम्मेदारी – लालचंद

केसरवानी तरुण सभा सीधी ने किया विंध्य प्रदेश केसरवानी समाज के पदाधिकारियों का स्वागत

👉संस्थान को स्वैच्छिक अनुदान करने मुझे नीले रंग से लिखे पंक्ति को क्लिक करे👈 

समय INDIA 24 8839245425 @ सीधी। विंध्य प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा का विगत सप्ताह 1 मई को ब्यौहारी में में गठन करते हुए लालचंद गुप्ता को संगठन के संरक्षक एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रथम अध्यक्ष के रूप में सर्वसहमति से चुना गया। विगत दिवस 22 मई को सीधी पहुंचे अध्यक्ष श्री गुप्ता का स्वागत करने शहर के वैष्णवी गार्डन में केसरवानी तरुण सभा सीधी द्वारा कार्यक्रम रखा गया जिसमें मध्यप्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के संरक्षक रतन लाल गुप्ता, मध्य प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश महामंत्री अलख नारायण केसरवानी, समाज के वरिष्ठ बाला प्रसाद केसरवानी, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कल्पना गुप्ता शहडोल जिले के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, प्रदेश महामंत्री उज्जवल केसरी, ब्यौहारी के संरक्षक अनिल गुप्ता, तरुण सभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता राजू, तरुण सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर नीरज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री शिवम केसरी, महिला सभा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती स्वाति गुप्ता एवं तरुण सभा के जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता उपस्थित रहे।

विंध्य प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति का भार मुझ पर है और मैं समाज के हर एक व्यक्ति की अपेक्षाओं को पूरी करने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।समाज के हर एक व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश करूंगा। श्री गुप्ता ने कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति के पास पहुंचकर उसको समाज से जोड़कर सशक्त और संगठित कर उसके हर सुख दुख में खड़ा होना हम सबकी जिम्मेदारी है। समाज को सशक्त करने में हर स्वजातीय बंधुओं की बराबर हिस्सेदारी होनी चाहिए। समाज के भविष्य की चिंता करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और सभी को चिंतन कर समाज को नई दिशा व स्वजातिय बंधुओं को हर परिस्थिति में मदद के लिए सदैव तत्पर होना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी वरिष्ठ, महिला शक्तियों व तरुण साथियों का इस अपार स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।