कांग्रेस का हांथ छोड़ आनंद मंगल सिंह ने थामा झाड़ू
कांग्रेस में हो रही थी घुटन, जिले के वरिष्ठ नेता करने नही देते काम – आनंद मंगल सिंह
समय INDIA 24 @ सीधी। जिला कांग्रेस कमेटी को एक और बड़ा झटका लगा है और पार्टी पदाधिकारियों के बीच कि अनबन खुल कर बाहर आने लगी है। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद मंगल सिंह ने अपना त्याग पत्र सौंप कर आम आदमी पार्टी कि सदयता ले ली है। श्री सिंह ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि कांग्रेस में कोई भी काम नही कर सकता है उसका कारण है कि जिले के वरिष्ठ नेता किसी को काम करने नही देते न ही काम करते है। कांग्रेस परिवार वाद से ग्रसित है और ऐसी पार्टी में रहकर नेताओ का दम घुटने लगा है । यदि प्रदेश स्तर कि बात करे तो कांग्रेस अपने विधायकों का विक्रेता बनी हुई है और भाजपा खरीददार। यही कारण रहा है कि एक दशक से ज्यादा का कांग्रेस में समय बिताने के बाद मुझे आम आदमी पार्टी कि सदस्यता लेनी पड़ी। आम आदमी पार्टी जनता कि आवाज और हितों कि चिंता कर काम कर रही है। आम आदमी पार्टी कि सरकार दिल्ली, पंजाब में जनता ने बना दिया है और अन्य प्रांतों में भी पंचायत और निकाय चुनावों में जनता अपना वोट आम आदमी पार्टी को दे रही है। देश कि जनता का अब आम आदमी पार्टी पर भरोसा है और आम आदमी पार्टी जनता के भरोसे को टूटने नही देगी। श्री सिंह ने कहा कि जिले के कई वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता बहुत जल्द आम आदमी पार्टी के साथ दिखेंगे। आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ जनता कि आवाज उठाएगी और आगामी चुनावों में मुकाबले के साथ मैदान पर रहेगी।
ये रहे उपस्थित –
इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रामचरण सोनी, जिलाध्यक्ष इंजीनियर विवेक सोनी, जिला संगठन मंत्री कर्णराज सिंह चौहान , विद्या चरण शुक्ला, अरविंद पटेल , मनीष शर्मा , सिया शरण शर्मा, यज्ञ नारायण तिवारी , डॉ हीरालाल साहू , मारकंडे प्रसाद रावत , राम मणि यादव , लक्ष्मी कान्त नाम देव ,जितेंद्र जयसवाल , प्रशांत कुमार पटेल, शिवेंद्र कुमार पटेल, नितिन सिंह बघेल , रामकृष्ण यादव,राजन अग्रहरि , आदित्य सिंह भदोरिया, संदीप तिवारी , लक्ष्मी सिंह,रंजना कुशवाहा , विजय कुमार गुप्ता , विनोद सिंह , चंद्रमा राम द्विवेदी,अवधेश सिंह, संतोष सिंह , राजू पांडे, अरविंद, शेर बहादुर सिंह एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।