कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अमलाई के सचिव को लगाई कड़ी फटकार

0
778

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अमलाई के सचिव को लगाई कड़ी फटकार

समय INDIA 24 शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज जनपद पंचायत बुढार भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत अमलाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन के गेट टूटे होने, दीवालों की हस्ता हालत एवं परिसर में व्याप्त गंदगी एवं झार झंकार देखकर पंचायत सचिव गंगाराम प्रजापति से पंचायत में उपलब्ध राशि के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि पंचायत में 11 लाख रुपए हैं। इस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी पंचायत भवन के मरम्मत नहीं करा सकते राशि उपलब्ध होने के बावजूद अन्य कार्य भी कैसे करोगे। उन्होंने मुख्य मार्ग से 75 मीटर माध्यमिक शाला अमलाई एवं सामने पंचायत भवन तक की सड़क को 1 सप्ताह में सीसी रोड बनवाने के निर्देश देते हुए विद्यालय के अंदर तक सीसी रोड बनवाने के निर्देश देते हुए उसे उसे कड़ी फटकार लगाई तथा निर्देशित किया कि उपलब्ध राशि होने पर विकास कार्य रोके नहीं जाने चाहिए, ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुद्रिका सिंह भी उपस्थित थे।