करकेली के नवागत सीईओ के के रायकवार ने किया पदभार ग्रहण
समय INDIA 24, उमरिया। करकेली जनपद पंचायत कार्यालय मे नवागत सीओ के.के. रायकवार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ उपस्थित रहे । ज्ञातव्य हो कि सीईओ जनपद पंचायत करकेली के सीईओ आर के मण्डावी का स्थानांतरण मण्डला जिले के घोघरी जनपद में होने पर उनके स्थान पर नवागत सीईओ के के रायकवार ने करकेली सीईओ को पदभार ग्रहण किया। आप इसके पहले शाहपुरा जनपद पंचायत में पदस्थ थे।
नवागत सीईओ जनपद पंचायत करकेली के कार्यालय में कर्मचारियों से रूबरू हुए तथा कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संतोष तिवारी, शिवराम त्रिपाठी, राजेंद्र पटेल, शैलेंद्र सिंह, जैन ,वीरेंद्र पाठक पत्रकार नीरज सिंह रघुवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।