कमला कॉलेज के छात्र अंकित को दौड़ प्रतियोगिता में मिला पदक
समय INDIA 24 @सीधी। म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य स्तर खेल-कूद व्यक्तिगत प्रतियोगिता के तहत विगत दिनों इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में कमला मेमोरियल कॉलेज पड़रा के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित कुशवाहा ने शानदार प्रदर्शन कर क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया। इसमें 1600 मीटर रिले दौड़ में द्वितीय एवं 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अंकित को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र के इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए पर संस्था के निदेशक नीरज शर्मा, सह-निदेशक अरुण ओझा, प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. दिनेश मिश्र, खेल प्रभारी हंसराज सिंह चौहान, कोच माखनलाल मिश्र सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ ने पदक विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।