एसपी के सामने जिला न्यायाधीश की टीम, न्यायाधीश की टीम जीती सद्भावना क्रिकेट मैच

0
644

एसपी के सामने जिला न्यायाधीश की टीम, न्यायाधीश की टीम जीती सद्भावना क्रिकेट मैच

समय INDIA 24 ए.के.स्वतंत्र @सीधी। जिले में चल रहे सद्भावना क्रिकेट मैच को लेकर रविवार सुबह छत्रसाल स्टेडियम में न्यायाधीश इलेवन और पुलिस इलेवन टीम के बीच खेला गया। खेल के दौरान सद्भावना के साथ वरिष्ठता का सम्मान देखने को मिला। इस खेल में पुलिस इलेवन टीम पराजित हो कर न्यायाधीश इलेवन टीम को जीत का तौफा दिया। जिला न्यायाधीश ने बैटिंग और बालिंग में बेहतर प्रदर्शन किया और इस क्रिकेट मैच में बेहतर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक मैन ऑफ द मैच रहे। न्यायाधीश इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच खेले गए मैच में न्यायाधीश इलेवन द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 20 निर्धारित ओवरों में 124 रन का लक्ष्य रखा वही पुलिस इलेवन टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा ने कहा कि यह मैच सद्भावना क्रिकेट मैच रहा। नए वर्ष में बेहतर तैयारी और अन्य विभागों की टीम की सहभागिता के साथ टीमों का मैच देखने को मिलेगा। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कहा कि स्वस्थ्य रहने और शरीर को फिट रखने के लिए खेल आवश्यक है। सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन होता रहेगा इसमें कई टीमें हिस्सा लेंगी।