एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन इकाई सीधी कि बैठक संपन्न

0
515

एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन इकाई सीधी कि बैठक संपन्न

समय INDIA 24 @ सीधी एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन इकाई सीधी द्वारा जिले फार्मासिस्टों के साथ बैठक की गई और होली मिलन कार्यक्रम किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज सिंह चौहान ने कहा कि “जहां दवा वहा फार्मासिस्ट” के उद्देश्य के साथ संगठन कार्य कर रहा है। जिले में कई ऐसे दवा मेडिकल स्टोर खुले है जिनके संचालकों के पास कोई वैध लाइसेंस व दस्तावेज नही है और उन्ही में से कुछ ऐसे मेडिकल है जो किराए के लाइसेंस में चल रहे हैं। इस प्रकार के संचालित मेडिकलो पर कार्यवाही हो इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। विना वैध डिग्री प्राप्त किए मेडिकल स्टोर में बैठे संचालकों द्वारा भविष्य में कोई ऐसी दवा ग्राहक को न दिया जा सके जिससे मरीज को नुकसान पहुंचे। इसलिए ऐसे मेडिकल स्टोरों में कार्यवाही होना आवश्यक है। इस दौरान डॉ के पी सिंह, फार्मासिस्ट वरुण कुमार त्रिपाठी, वेद प्रसाद, तुलसी दास पटेल, एल बी सिंह, आदित्य गौतम, सुनील पाण्डेय, पुष्पराज साकेत सहित जिले के कई फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।