एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 18 अप्रैल को

0
422

एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 18 अप्रैल को

समय INDIA 24 @ सीधी । प्राचार्य आईटीआई सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीधी में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में अल्टाटेक सीमेन्ट लिमिटेड यूनिट सीधी म.प्र., मिण्डा क्योराकू लिमिटेड गुजराज, मिण्डा इंडस्टीज लिमिटेड गुजरात एवं यजाकी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान मेले में सम्मिलित होगें। मेले में सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, एनएसडीसी, डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। जिसके लिए स्टाइपेण्ड 9 हजार 5 सौ रूपये से 11 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

उन्होने बताया कि मेले में भाग लेने हेतु आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/सीव्ही/रिजूम सहित दिनांक 18 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।